महिला का एटीएम कार्ड बदल खाते से निकाले 81 हजार रुपए
गांवकरावरा मानकपुर निवासी एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर दो शातिर युवकों ने खाते से 81 हजार रुपए नकदी निकाल ली।...
गांवकरावरा मानकपुर निवासी एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर दो शातिर युवकों ने खाते से 81 हजार रुपए नकदी निकाल ली। युवकों ने अलग-अलग जगहों पर यह राशि निकाली। जब महिला दोबारा एटीएम पर पैसे निकलवाने गई तो उसके साथ हुई ठगी का खुलासा हुआ। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गांव करावरा मानकपुर निवासी रेखा देवी 6 सितंबर को पैसे निकलवाने के लिए बावल रोड स्थित एटीएम बूथ पर गई थीं। इस दौरान दो युवकों ने मदद का बहाना कर शातिर तरीके से महिला का एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद मशीन खराब होने की बात कहकर महिला को वहां से वापस भेज दिया। बाद में युवकों ने अलग-अलग जगहों से महिला के खाते से राशि निकाल ली। सोमवार को रेखा देवी दोबारा से एटीएम पर पैसे निकालने के लिए पहुंची तो पता लगा कि एटीएम कार्ड उसका है ही नहीं। बैंक से संपर्क करने पर सामने आया कि कार्ड किसी और का है। बैंक से खाते के बारे में जानकारी ली तो उसमें से 81 हजार 243 रुपए निकल चुके थे। महिला ने मामले की शिकायत माॅडल टाउन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार महिला का मोबाइल खराब होने के कारण उसे पैसे निकलने को लेकर मैसेज नहीं मिल पाए थे।
गांव करावरा मानकपुर निवासी रेखा देवी 6 सितंबर को पैसे निकलवाने के लिए बावल रोड स्थित एटीएम बूथ पर गई थीं। इस दौरान दो युवकों ने मदद का बहाना कर शातिर तरीके से महिला का एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद मशीन खराब होने की बात कहकर महिला को वहां से वापस भेज दिया। बाद में युवकों ने अलग-अलग जगहों से महिला के खाते से राशि निकाल ली। सोमवार को रेखा देवी दोबारा से एटीएम पर पैसे निकालने के लिए पहुंची तो पता लगा कि एटीएम कार्ड उसका है ही नहीं। बैंक से संपर्क करने पर सामने आया कि कार्ड किसी और का है। बैंक से खाते के बारे में जानकारी ली तो उसमें से 81 हजार 243 रुपए निकल चुके थे। महिला ने मामले की शिकायत माॅडल टाउन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार महिला का मोबाइल खराब होने के कारण उसे पैसे निकलने को लेकर मैसेज नहीं मिल पाए थे।
Comments
Post a Comment