बावलके कटला बाजार में कपड़ों की दुकान में घुसकर फायरिंग करते हुए रंगदारी मांगने के मामले में आरोपियों की धरपकड़ के...
टीवीदेख रहे दुकानदार अन्य पर चलाई थी गोली : बावलके कटला बाजार में नरेश कुमार अपनी कपड़ों की दुकान पर शनिवार रात करीब 8.30 बजे चार अन्य लोगों के साथ टीवी पर प्रो-कबड्डी लीग का मैच देख रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश दुकान के बाहर पहुंचे। एक नकाबपोश युवक दुकान के अंदर घुस आया और दुकानदार की ओर फायरिंग कर दी। गाेली दुकान के अंदर शीशे पर जा लगी। इसके बाद युवक ने एक और गोली चलाने का प्रयास किया, मगर गोली चल नहीं पाई। दुकान में बैठे लोगों ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकला। सूचना पर बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। नरेश कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि युवक ने खुद को खेड़ा आलम पुर का बताया तथा एक करोड़ रुपए रंगदारी की मांग की।
Comments
Post a Comment