गुड़गांव से भगोड़ा टांकड़ी में हत्या के प्रयास का आरोपी बदमाश यूपी से पुलिस ने पकड़ा
रिमांड के दौरान होगी पूछताछ; डी एस पी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के...
बावलके कटला बाजार स्थित कपड़ों की दुकान में घुसकर फायरिंग मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने टांकड़ी में हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश को गुड़गांव पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है।
दुकानदार से रंगदारी मामले के मुख्य आरोपी अनिल को पकड़ने को लेकर पुलिस ने यूपी में दबिश दी तो उक्त बदमाश गुड़गांव के गांव खांडसा निवासी रिक्की राघव हत्थे चढ़ गया। लेकिन अनिल बचकर निकलने में कामयाब हो गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, एक देशी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस तथा एक सफारी गाड़ी भी बरामद की है। डीएसपी कोसली अनिल कुमार ने बताया कि फायरिंग एक करोड़ फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अनिल को दबोचने के लिए टीम लगातार यूपी में दबिश दे रही थी। बुधवार को सूचना के आधार पर पुलिस ने यूपी के बांधा जिला के नारायणी थाना क्षेत्र में दबिश देते हुए रेड की थी। आरोपी अनिल तो बच निकला, मगर रिक्की राघव को काबू कर लिया गया। रिक्की राघव आपराधिक प्रवृति का है और इस पर गुड़गांव में हत्या का प्रयास आम्र्स एक्ट सहित करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं, जिनमें अदालत ने इसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है। इसके अलावा उक्त आरोपी 7 मई 2017 को गांव टांकड़ी में पुष्पेंद्र पर मारने की नीयत से गोली चलाई थी। जिस पर बावल थाना मे भी उक्त आरोपी पर हत्या का प्रयास आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हुआ है और वारदात को अंजाम देने के समय से ही आरोपी फरार चल रहा था।
Comments
Post a Comment