हरियाणा में सेना भर्ती का ये नियम बदला , अब मैदान में नहीं होगी रेस आगे पढ़ें !!!
कुछ नए नियम ऐसे हैं |
दरअसल, इस बार हरियाणा के हिसार जोन में होने वाली सेना भर्ती में युवाओं की 1.6 किलोमीटर की दौड़ तारकोल की सड़क पर होगी। अमूमन यह दौड़ किसी मैदान में करवाई जाती है। लेकिन इस भर्ती रैली सेना ने यह दौड़ तारकोल की सड़क पर करवाने का निर्णय लिया है।
सेना भर्ती कार्यालय के एक अफसर ने बताया कि सेना ने इस बार युवाओं को तारकोल की सड़क पर दौड़ने की योजना बनाई है, इसलिए युवाओं से आह्वान किया जाता है कि वे भर्ती में भाग लेने के दौरान अपने जूते जरूर साथ में लाएं।
सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के हिसार सेना भर्ती कार्यालय की ओर से 12 से 20 जनवरी तक चार जिलों जींद ,सिरसा, फतेहाबाद व हिसार के युवाओं की भर्ती की जाएगी और इस भर्ती के लिए 33419 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया हुआ है।
उनके अनुसार भर्ती में जरनल ड्यूटी सैनिक, लिपिक, स्टोर कीपर तथा तकनीकि शाखा में सैनिक, ट्रैडमैन सैनिक तथा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व यूटी चंडीगढ़ (फरीदाबाद, गुडगांव, मेवात व पलवल को छोड़कर) के आरटी जेसीओ श्रेणी में भर्ती का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में वही युवा भाग ले सकते हैं, जिन्होंने पूर्व में अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन करवा लिया है।
Comments
Post a Comment